मेरठ। पिछले छह महीने में 200 वाहन चोरी हो चुके हैं। जिस तरह से इन वाहनों के पार्ट अलग किए गए ऐसा बिल्कुल सोतीगंज मार्केट में होता था। सवाल उठ रहा है कि क्या अब भी यहां वाहन कटान जारी है।
मेरठ में चोरी के वाहन कटान के लिए सुर्खियों में रहने वाला सोतीगंज भले ही डेढ़ साल पहले बंद हो गया हो, लेकिन जिले में एक बार फिर से वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। पिछले छह माह में जिले में करीब 200 वाहन चोरी हो चुके हैं। दो दिन पहले टीपी नगर थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा भी किया था।
आरोपियों ने जिस तरीके से बाइक के पाटर्स अलग अलग किए, उसी तरह से सोतीगंज एरिया में मिनटों में चोरी के वाहनों को काटा जाता था। गाजियाबाद में भी वाहन चोरी गिरोह पकड़ा गया था, जिसका कनेक्शन मेरठ से भी जुड़ा था। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक ऑडियो भी वायरल हो गया।
58 मिनट के इस ऑडियो में सोतीगंज के काले कारनामों का पूरा चिट्ठा है। एसओ से लेकर कई सिपाही, चौकी प्रभारी और एक भाजपा नेता का नाम भी इस ऑडियो में बार-बार आ रहा है, जिनके पास वाहन कटान के काम के लिए महीना बंधा हुआ था।
ऑडियो करीब डेढ़ साल पुराना बताया जा है। ऑडियो में तीनों व्यक्ति एक-दूसरे को नाम से पुकार रहे हैं, जिससे उनकी पहचान भी उजागर हो रही है। इन तीन लोगों में एक व्यक्ति वाहन कटान के मामले में गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी के परिवार का सदस्य है। दूसरे व्यक्ति को हाजी कहकर बुलाया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि तीसरा व्यक्ति सदर थाने का तत्कालीन सिपाही है, जो वाहन कटान करने वालों और पुलिस अधिकारियों के बीच बिचौलिये का काम करता था।