Monday, December 23, 2024

मेरठ में मनचले के डर से छात्रा ने छोड़ा स्कूल जाना, पिता को भेजी तमंचे के साथ फोटो, लिखा, ‘बेटी को उठा ले जाऊंगा’

मेरठ। मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र के शताब्दीनगर सेक्टर चार-सी में एक मनचले से तंग आकर नौवीं कक्षा की छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया है। छात्रा का आरोप है की यह मनचला एक माह से उसका पीछा कर रहा है और उससे दोस्ती का दबाव बना रहा है। दोस्ती नहीं करने पर अपहरण करने की धमकी दे रहा है। उसने मोबाइल और सोशल मीडिया पर तमंचे वाला फोटो भेजकर धमकी दी कि उसकी बात न मानने पर परिवार को भी जान से मार देगा। परेशान छात्रा के पिता ने तंग आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है।

शताब्दीनगर निवासी विकास ने सोमवार दोपहर थाने पहुंचकर बताया कि उसकी बेटी कक्षा नौ की छात्रा है। उसे शताब्दीनगर का ही निवासी एक युवक तनिष्क लगातार परेशान कर रहा है। वह बेटी से जबरन दोस्ती का दबाव बना रहा है।

ऐसा न करने पर परिवार को जान से मारने और बेटी को अगवा करने की धमकी दे रहा है। आरोप है कि उसने तमंचे वाला फोटो भेजकर धमकी दी है। इससे छात्रा डरी हुई है और उसने स्कूल जाने से भी इनकार कर दिया है। परतापुर इंस्पेक्टर रामफल सिंह का कहना है कि मामले की तहरीर मिली है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय