सिसौली। सपा गठबंधन प्रत्याशी हरेंद्र मलिक ने आज सिसौली स्थित किसान भवन में किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत, सरदार वल्लभ भाई पटेल, चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।
हरेन्द्र मलिक ने किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की समाधि स्थल पर भी पुष्पांजलि अर्पित की, सपा गठबंधन प्रत्याशी हरेंद्र मलिक ने दिव्य अखण्ड ज्योत में घी डालकर लोकसभा चुनाव में अपनी जीत के लिए प्रार्थना भी की। इस अवसर पर सपा गठबंधन प्रत्याशी हरेंद्र मलिक ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बालियान खाप के चौधरी बाबा नरेश टिकैत से आशीर्वाद लिया और बाबा नरेश टिकैत को मिठाई खिलाई ।
इस अवसर पर पर गठवाला खाप के चौधरी बाबा श्याम सिंह बहावड़ी,विधायक पंकज मलिक सहित सैकड़ो समर्थक मौजूद रहे।