मेरठ। मेरठ के वार्ड 80 में वोटरों को लुभाने के लिए सपा से पार्षद पद के प्रत्याशी ने खाने के लिए एक पार्टी आयोजित की थी। पार्टी में बिरयानी कम पड़ी तो वोटरों में लूट मच गई।
इस दौरान आसपास के लोगों ने घटना को मोबाइल में कैद कर लिया। बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसमें देखा जा सकता है कि वोटर किस तरह आपस में देग को खींचते नजर आते हैं।
मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र स्थित वार्ड 80 से समाजवादी पार्टी पार्षद प्रत्याशी हनीफा अंसारी पत्नी हाजी शाहिद अंसारी निवासी ढवाई नगर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं। बुधवार को हनीफा अंसारी ने वोटरों को लुभाने के लिए बिरयानी बनवाई थी। इस दौरान भारी संख्या में वोटर बिरयानी खाने के लिए ढवाई नगर पहुंच गए। जब खाना नहीं मिला तो वोटरों ने एक देग यानी बर्तन लेकर भागने लगे। बाद में यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वीडियो वायरल होने के बाद नौचंदी इंस्पेक्टर सुबोध सक्सेना का कहना है कि वीडियो की जांच कराई जा रही है। सही पाए जाने पर प्रत्याशी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया जाएगा।