लखनऊ – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी (सपा) का 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल सोमवार (11 सितंबर) को शामली में दो बच्चों को खोने का दंश झेल रहे परिवारों से मुलाकात करने जायेगा।
पार्टी कार्यालय की ओर से शनिवार को दी गयी जानकारी के अनुसार सपा का छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शामली में पीड़ित परिवार से मुलाकात करेगा। शामली जनपद के थानाभवन क्षेत्र के गॉव हिन्ड निवासी दो बच्चे विशु पुत्र रोहताश (08) वर्ष तथा अब्दुल खालिक पुत्र अजीब उम्र लगभग 6 वर्ष 28 अगस्त 2023 को लापता हो गये थे जिनकी 30 अगस्त को लाश मिलीं थीं। बच्चों को खोने का दंश झेल रहे इन्हीं शोकाकुल परिवारों से मिलने प्रतिनिधिमण्डल ग्राम हिंड जनपद शामली पहुंचेगा।
इस प्रतिनिधिमण्डल में शामिल, प्रो0 सुधीर पंवार पूर्व राज्यमंत्री, शहनवाज खान सदस्य विधान परिषद, इकरा हसन पुत्री स्व0 मुनब्बर हसन पूर्व सांसद, अशोक चौधरी जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी शामली, रवीन्द्र प्रधान जोगी प्रदेश सचिव समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, एवं सलेक चन्द्र पूर्व प्रधान नि0 प्रदेश सचिव अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ, उ0प्र0 शामिल हैं।