लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक अतुल प्रधान ने प्रदेश सरकार के बजट को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार के बजट में कई गड़बड़ियां हैं, जिनकी जांच होनी चाहिए। सपा इस मुद्दे को विधानसभा में जोर-शोर से उठाएगी और कटौती प्रस्ताव भी लाएगी।
[irp cats=”24”]
मुज़फ्फरनगर में जंगलों में चोरों का आतंक, चार ट्यूबवैल को बनाया निशाना, चुराया कीमती सामान
अतुल प्रधान ने कहा कि सरकार का यह बजट आम जनता, किसानों और युवाओं के हित में नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि बजट में बड़ी-बड़ी घोषणाएं तो की गई हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है। विकास योजनाओं के लिए आवंटित धनराशि सही जगह इस्तेमाल नहीं हो रही है, जिससे आमजन को कोई फायदा नहीं मिल पा रहा।