गाजियाबाद । गाजियाबाद के मसूरी थाना इलाके में दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे पर रोडवेज की बस करीब 12 फीट नीचे गिर गई। इस घटना में 20 यात्री घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक थाना मसूरी क्षेत्रान्तर्गत दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर एक रोडवेज बस मेरठ से दिल्ली जा रही थी।
बस अनियंत्रित होकर गिर गई। मौके पर लगभग 20 यात्री घायल थे। जिन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल एवं सर्वोदय अस्पताल भेज दिया गया।
हादसे की जांच की जा रही है। घटना की तस्वीरों को भी जांच में शामिल किया गया है।