कानपुर। शुक्रवार को सपा विधायक इरफान सोलंकी महराजगंज जेल से कानपुर अदालत में पेश हुए। इस दौरान कचहरी परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया और चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रही। इस दौरान कचहरी परिसर में वकीलों का प्रदर्शन लगातार जारी है।
बता दें कि समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी को पेशी के लिये महाराजगंज जेल से कानपुर लाया गया है। विधायक इरफान सोलंकी की पेशी को देखते हुए पुलिस के साथ पीएसी और आरएएफ को भारी संख्या में तैनात किया गया है। विधायक इरफान सोलंकी की पेशी एमपी/एमएलए की लोअर और सीनियर दोनों अदालत में होनी है।
बताया जा रहा है कि गैंगस्टर को छोड़कर अन्य मामलों में आज सुनवाई होगी। बताया जा रहा है कि इस मामले में सपा विधायक इरफान सोलंकी, भाई रिजवान सोलंकी सहित अन्य लोगों पर रंगदारी समेत अन्य धाराओं में अभियोग दर्ज किया गया था। इस मुकदमें में जिला कोर्ट से दोनों भाईयों की जमानत अर्जी खारिज हो गई है।