Thursday, January 23, 2025

सपा सांसद इकरा हसन ने महंत यति नरसिंहानंद पर की रासूका लगाए जाने की मांग, सरकार को भी दी नसीहत

शामली। कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने महंत नरसिंहानंद के बयान पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। जिसमें उन्होंने महंत नरसिंहानंद पर रासुका लगाए जाने की मांग की है और उन्होंने महंत नरसिंहानंद को पाखंडी और ढोंगी बताया और कहां की ऐसे पाखंडी ने एक बार फिर नफरत का जहर उगला है और हमारे प्यारे नबी की शान में गुस्ताखी की है जो हम सकबे लिए नाकाबिले बर्दाश्त है।

 

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के ड़ासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद पर NSA की कार्यवाही की मांग करते हुए कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने अपना बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि यति नरसिंहानंद जैसे ढोंगी और पाखंडी लोगों ने एक बार फिर अपनी जुबान से नफरत का जहर उगला है और हमारे प्यारे नबी की शान में गुस्ताखी की है जो हम सबके लिए ना काबिले बर्दाश्त है। प्यारे नबी जो पूरी दुनिया के लिए रहमत और शांति का पैगाम लेकर आए थे उनकी शान में ये अपनी गंदी जुबान से अपमान कर रहा है जो हर अमन पसंद हिंदुस्तानी चाहे वें हिंदू हो या मुसलमान हर एक के लिए ना काबिले बर्दाश्त है।

 

यह हर बार अपनी जुबान से नफरत का बीज बोकर कानून से बच जाता है क्योंकि राज्य सरकारे ईमानदारी से अपना फर्ज नहीं निभा रही है। मैं केंद्र सरकार और राज्य सरकार के जिम्मेदारों को यह कहना चाहती हूं कि अब उनका यह ढुल मुल रवैया बिल्कुल नहीं चलेगा यति नरसिंहानंद और इन जैसे पाखंडियों के खिलाफ दिखावटी कार्यवाही ने की जाए बल्कि हेट स्पीच, UAPA और NSA की गंभीर धाराओं में उनके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए ताकि यह एक नजीर बन सके और आइंदा कोई ऐसी जरूरत ना कर सके। ऐसा न होने पर हम संसद और सुप्रीम कोर्ट में हर मुमकिन कार्यवाही करेंगे, अपना विरोध दर्ज करेंगे और संविधान ने हमें जो सर उठाकर जीने का हक दिया है वह लेकर रहेंगे हरगिज़ चुप नहीं बैठेंगे।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!