वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के भदैनी इलाके में एक ही परिवार के मुखिया सहित पांच लोगों की गोली मार हत्या मामले में सियासत भी होने लगी है। बुधवार शाम सामूहिक हत्याकांड के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रामनगर चौक स्थित शास्त्री प्रतिमा के समक्ष कैंडल मार्च निकाला।
कार्यकर्ताओं ने घटना में मारे गए राजेन्द्र गुप्ता और उनके परिजनों के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। इसके बाद प्रदेश सरकार के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया। प्रदर्शन में शामिल पार्टी के रामनगर पूर्व नगर अध्यक्ष जितेंद्र यादव मलिक ने कहा कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में हुई अमानवीय घटना ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। राजेंद्र गुप्ता, उनकी पत्नी, और उनके तीन बच्चों सहित कुल पांच लोगों की निर्मम हत्या से एक पूरा परिवार खत्म हो गया। इस जघन्य अपराध ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अपराधियों के अंदर से कानून और व्यवस्था का डर समाप्त हो चुका है। वाराणसी समेत पूरे उत्तर प्रदेश में हत्याओं की बेतहाशा बढ़ती घटनाएं इसका संकेत दे रही है। विरोध प्रदर्शन में अमन यादव आदि भी शामिल रहे।