गाजियाबाद। लोगों की पासपोर्ट सम्बंधी परेशानी को खत्म करने के लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, गाजियाबाद में विशेष अभियान चलाया गया। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय द्वारा चलाए इस अभियान में दो हजार से अधिक लंबित फाइलों का मौके पर निस्तारण किया गया। पासपोर्ट संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय द्वारा समय-समय पर विशेष अभियान चलाए जाते हैं। जिसमें आवेदकों की लम्बित फाइलों के निस्तारण मौके पर ही किए जाते हैं। इस संबंध में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, गाजियाबाद द्वारा 27 फरवरी से छह मार्च तक विशेष अभियान चलाया गया। इस विशेष अभियान में करीब दो हजार से अधिक आवेदकों की लम्बित फाइलों का निस्तारण किया गया।
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अनुज स्वरूप ने बताया कि इस विशेष अभियान के उत्साहजनक परिणामों को देखते हुए अब अभियान कुछ दिन और जारी रखने का फैसला किया गया है। उन्होंने बताया कि पासपोर्ट संबंधी किसी भी समस्या के लिए आवेदक 10 मार्च 2025 से 12 मार्च 2025 तक सुबह 9:30 बजे से दोपहर एक बजे तक क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय गाजियाबाद आ सकते हैं। जिन लोगों को पासपोर्ट संबंधी मामले में किसी प्रकार की समस्या है वो सम्बंधित अधिकरियों से मिलकर अपनी लम्बित फाइलों का निस्तारण करवा सकते हैं।
बब्बर खालसा का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, गाजियाबाद से जुड़े तार, बनवाया था फर्जी आधार कार्ड
उन्होंने बताया कि आवेदकों को विशेष अभियान के बारे में जानकारी देने के लिए पासपोर्ट कार्यालय की तरफ से सूचना भेजी गई है। जिसमें कहा गया है कि आवेदक कार्यालय आकर अपनी लम्बित फाइल का निस्तारण करवा लें। अन्यथा लम्बित फाइल के बंद होने की संभावना है। ऐसे आवेदक इस कार्यालय द्वारा प्रेषित पत्र के साथ बिना किसी ऑनलाइन पूछताछ सम्बंधी एप्वाइंटमेंट के ही “Walk-In” सुविधा का लाभ उठाते हुए कार्यालय आकर सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
तकनीकी कारणों से बंद रहेगी पूछताछ संबंधी सेवा
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने बताया कि क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय गाजियाबाद में तकनीकी कारणों से पूछताछ सम्बंधी “वॉक-इन सुविधा” दिनांक 13 मार्च 2025 से 28 मार्च 2025 तक स्थगित रहेगी। यह सेवा पुन: 01 अप्रैल 2025 से शुरु होगी। जिन आवेदकों को इस अवधि में पूछताछ हेतु क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय गाजियाबाद में जाना है वो पूछताछ सम्बंधी ऑनलाइन एप्वाइंटमेंट लेकर ही कार्यालय आएं।