गाजियाबाद। पासपोर्ट के लिए आवेदन किया हुआ है और अभी तक बना नहीं है, ऐसे आवेदकों को पासपोर्ट कार्यालय की ओर से एक मौका दिया जा रहा है। लंबित पासपोर्ट फाइलों के निस्तारण के लिए आज 27 फरवरी से विशेष अभियान चलाया जाएगा।
पश्चिम में हाईकोर्ट की पीठ बनाने की मांग फिर उठी, कई विधायकों ने भी उठाया मामला
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अनुज स्वरूप ने बताया कि पासपोर्ट कार्यालय गाजियाबाद में लोगों को पासपोर्ट सम्बन्धी सेवाएं समय से प्रदान की जाती हैं। पासपोर्ट कार्यालय द्वारा इस सम्बन्ध में लोगों को सुविधा प्रदान करने के क्रम में समय-समय पर विशेष अभियान चलाए जाते हैं। जिनमें पासपोर्ट अदालतें, पासपोर्ट मेले एवं अन्य विशेष अभियान शामिल हैं।
एक बार फिर से क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, गाजियाबाद लोगों को पासपोर्ट सम्बंधी सेवाएं प्रदान करने के लिए एक विशेष अभियान की शुरूआत करने जा रहा है। जिसका उद्देश्य आवेदकों की लम्बित फाइलों का त्वरित निस्तारण करना है।
लंबित फाइल के आवेदकों के पास सुनहरा मौका
ऐसे आवेदक जिन्होंने पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन किया था लेकिन किन्हीं कारणों से अभी तक उनकी पासपोर्ट संबंधी फाइल लम्बित है। ऐसे आवेदकों के पास एक सुनहरा मौका है। ऐसे आवेदक आज 27 फरवरी 2025 से छह मार्च 2025 तक किसी भी कार्यदिवस पर (शुक्रवार व राजपत्रित अवकाश को छोड़कर) सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय गाजियाबाद में सम्बंधित अधिकारियों से मिलकर अपनी लम्बित फाइलों का निस्तारण करवा सकते हैं। आवेदकों को इस सम्बंध में पासपोर्ट कार्यालय द्वारा पत्र भी भेजे गए हैं। जिसमें आवेदकों से कार्यालय आकर अपनी लम्बित फाइल का निस्तारण करवाने की अपील की है।
मुज़फ्फरनगर में बदमाशों ने ग्रामीण से 5 हज़ार की नकदी व मोबाइल लूटा, बेरहमी से पिटाई भी की
मौका चूके तो नए सिरे से करना होगा आवेदन
यदि किसी आवेदक की पासपोर्ट आवेदन सम्बंधी फाइल तकनीकी कारणों से सिस्टम द्वारा बंद हो जाती है तो ऐसे आवेदकों को पासपोर्ट सम्बंधी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए पुन: नए सिरे से आवेदन करना होगा। नए आवेदन के सम्बंध में फिर से फीस और तमाम प्रक्रियाओं को पुन: दोहराना होगा।
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अनुज स्वरूप ने बताया कि ऐसे आवेदक पासपोर्ट कार्यालय द्वारा भेजे गए पत्र के साथ बिना किसी ऑनलाइन पूछताछ सम्बंधी एप्वाइंटमेंट के ही इस सुविधा का लाभ उठाते हुए कार्यालय आकर अपनी पासपोर्ट की लंबित फाइल का निस्तारण करवा सकते हैं।