गाजियाबाद। विकास भवन सभागार में डीएम दीपक मीणा के निर्देश पर एडीएम सिटी गम्भीर सिंह की अध्यक्षता में नॉर्को-आर्डिनेशन मैकेनिज्म (एनसीओआरडी) की बैठक हुई।
मुज़फ्फरनगर में बदमाशों ने ग्रामीण से 5 हज़ार की नकदी व मोबाइल लूटा, बेरहमी से पिटाई भी की
बैठक के दौरान एडीएम सिटी गम्भीर सिंह ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद को नशा मुक्त बनाने हेतु एक युद्ध—नशे के विरूद्ध टैग लाईन के तहत विशेष अभियान चलायें जाएं। इसके अलावा कार्यशालाएं और जागरूक कार्यक्रम आयोजित किये जाएं। इसी के साथ नशे के विरूद्ध की गई कार्यवाही का प्रचार कराया जाए। जिससे जिले में नशे के करोबार पर रोक लगाई जा सके।
मुज़फ्फरनगर में छात्रों के दो गुटों में मारपीट, बढ़ा तनाव, भाकियू ने मामला सुलझाने की शुरू की पहल
नशे के विरूद्ध चलाये जाने वाले कार्यक्रमों के प्रचार—प्रसार से लोगों में जागरूकता आएगी। इससे नशे पर काबू पाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि जीएसटी विभाग को पूर्व में नशे के प्रति जागरूकता कार्यशाला कराने हेतु निर्देशित किया था। किन्तु उनके कोई कार्यशाला आयोजित नहीं की गयी। उन्होंने कहा कि जीएसटी विभाग को ये कार्यशाला ना कराने के कारण स्पष्ट करने हेतु नोटिस भेजने के निर्देश दिये। एडीएम सिटी ने सभी विभागों से क्रमवार नशे के विरूद्ध उनके द्वारा किये गये कार्यों का विवरण लिया।
उन्होंने कहा कि गाजियाबाद क्षेत्र के सभी बस स्टेशनों पर उद्घोषणा यंत्र द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार तथा परिवहन निगम के अनुबन्धित ढाबों पर नशा मुक्ति से सम्बन्धित होर्डिंग्स,बोर्ड लगाये जाएं।
बैठक में पुलिस विभाग, औषधि निरीक्षक, कृषि विभाग, जीआरपी, परिवहन, वन विभाग, यातायात, आबकारी विभाग, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारी और प्रतिनिधि उपस्थित रहे।