शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में शुगर मिल में गन्ना डालकर देर रात गांव वापस लौट रहे दो किसानो की भैंसा बुग्गियों में तेज रफ्तार से जोरदार टक्कर मार दी। जहां हादसे में दो पशु व दो किसान घायल हो गए साथ ही कर भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद भीड़ इकट्ठा होती देख कार चालक ने कार लेकर भागने का प्रयास किया तो लोगों ने कार का पीछा करना शुरू कर दिया। जिससे घबरा कर कार चालक कार को लेकर कोतवाली में जा पहुंचा। वही कार चालक के पीछे पीछे किसान भी अन्य लोगों के साथ थाने में आ पहुंचे और कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
राष्ट्रीय युवा दिवस पर ब्लड बैंक पर युवाओं को लालच देकर रक्तदान कराने का आरोप
आप को बता दे कि निकटवर्ती गांव खेड़ी करमू निवासी किसान छोटू और गांव लिलोन निवासी किसान विवेक देर रात शुगर मिल से भैंसा बुग्गी से अपना गन्ना डालकर अपने अपने गांव वापस लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि जैसे ही किसान अपनी भैंसा बुग्गी मे सवार होकर शहर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली यमुनोत्री रोड स्थित गांव खेडी करमू के निकट पहुंचे तो सामने से अचानक एक कार बेहद तेज रफ्तार से आई और दोनों भैंसा बुग्गियों में जोरदार टक्कर मार दी। जहा हादसे मे दोनों भैसे बुरी तरह घायल हो गए और किसान भी चोटिल हो गए।
गुरुग्राम की आशियाना सोसायटी में घुसा तेंदुआ, रेस्क्यू कर अरावली में छोड़ा
इसके अलावा कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद हुई चीख पुकार के कारण मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जहां लोगों ने घायल पशुओं को उपचार के लिए पशु अस्पताल भिजवाया और जब भीड़ ने कार चालक को रोकने का प्रयास किया तो वह भागने का प्रयास करने लगा और क्षतिग्रस्त कार को मौके से दोडा दिया। जहां किसानों ने अन्य लोगों के साथ कार का पीछा करना शुरू कर दिया। भीड़ को पीछे आता देख कार चालक घबरा गया और कार को सीधे थाने मे लेकर घुस गया। किसान भी अन्य लोगों के साथ थाने जा पहुंचे और कर चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।