मीरापुर। विकास खंड जानसठ के ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल के प्रांगण में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग और खेल संघ मुजफ्फरनगर द्वारा उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग 2024-25 के अंतर्गत खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नरेंद्र सिंह, ब्लॉक प्रमुख जानसठ, और विशिष्ट अतिथि अरविंद कुमार वर्मा, वीडियो जानसठ, ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
भोपा गंग नहर पुल की दुर्दशा: खतरनाक दरारों से जोखिमभरा सफर, अधूरे नए पुल ने बढ़ाया संकट
अजय कुमार, कल्याण अधिकारी ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे न केवल शारीरिक क्षमता बढ़ती है, बल्कि आत्मविश्वास भी मजबूत होता है। प्रधानाचार्य दीपक धीमान ने प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि खेल जीवन में संतुलन और अनुशासन लाने में मदद करते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से अपील की कि वे हमेशा अपने खेल के प्रति समर्पित रहें और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें। जानसठ ब्लॉक के पूर्व खेल आयोजक आजाद अब्बासी ने ग्रामीण क्षेत्रों की छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने के लिए इस तरह के आयोजनों की आवश्यकता पर जोर दिया।
मुजफ्फरनगर में फ्लाईओवर पर गंभीर हादसा: एक भाई की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वॉलीबॉल (सीनियर) में ग्राम पंचायत मुझेडा सादात की टीम ने जीत दर्ज की, जबकि वॉलीबॉल सब जूनियर में नगला मंडोर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड्डी सीनियर में तालडा की टीम विजेता रही। एथलेटिक्स में सीनियर वर्ग की लॉन्गजंप प्रतियोगिता में रेनू ने पहला स्थान हासिल किया। 200 मीटर दौड़ में विपुल चौहान और 400 मीटर दौड़ में ध्यान सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कुश्ती में 45 किलो में अक्षित, 51 किलो में वंश सिंह और 55 किलो में अंश प्रथम रहे। सीनियर में 61 किलो में शंकर, 65 किलो में अंकित राणा, 70 किलो में रितिक राणा और 74 किलो में आजिम प्रथम रहे।
मीरापुर में आवारा कुत्तों का आतंक: बच्चों और बुजुर्गों का घर से निकलना मुश्किल, सुरक्षा की मांग
कार्यक्रम के आयोजन में ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल ने विशेष सहयोग दिया। इस प्रतियोगिता ने ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और क्षेत्रीय स्तर पर खेल संस्कृति को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।