Thursday, January 23, 2025

मुजफ्फरनगर में अंबेडकर पर टिप्पणी के खिलाफ सपा का प्रदर्शन, अमित शाह की बर्खास्तगी की मांग

 

 

 

मुजफ्फरनगर। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर पर संसद में की गई टिप्पणी को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुजफ्फरनगर में विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सपा कार्यालय पर एकत्र हुए। महावीर चौक से लेकर जिला मुख्यालय तक जुलूस निकाला गया। प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की।

 

मुज़फ्फरनगर में आर्मी के जलते ट्रक से जान बचाने को कूदे सेना के जवान की अस्पताल में दुखद मौत

 

समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियो कार्यकर्ताओं ने सपा कार्यालय पर एकत्रित होकर देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में संविधान रचयिता बाबा भीमराव अंबेडकर का अपमान किए जाने के विरुद्ध में महावीर चौक से लेकर जिला मुख्यालय तक प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए “अमित शाह को बर्खास्त करो” “समाजवादी पार्टी जिंदाबाद” “बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान” के नारों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय तक प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर अमित शाह से माफी तथा बर्खास्तगी की मांग की।

 

 

मोदी को अभी भी पसंद नहीं करते मणिशंकर अय्यर, बोले-सोनिया को नहीं पता था उन्हें कांग्रेस से निकालने का !

 

समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट ने धरना प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए कहा कि भारत रत्न तथा संविधान रचयिता भीमराव अंबेडकर के संघर्ष तथा उनके द्वारा रचित संविधान से ही दलितो पिछड़ो व वंचितों को सम्मान व अधिकार तथा समाज में छुआछूत की समाप्ति होकर तथा सभी के लिए समान अधिकार का सृजन हुआ लेकिन भाजपा व आरएसएस बाबासाहेब के विरुद्ध हमेशा से अपमानजनक मानसिकता रखती है तथा इसी मानसिकता से देश के गृहमंत्री द्वारा भरी संसद में भीमराव अंबेडकर का अपमान किया गया है। समाजवादी पार्टी, भाजपा व आरएसएस की ऐसी मानसिकता तथा कृत्य की निंदा करते हुए महामहिम राष्ट्रपति से केंद्रीय गृहमंत्री को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग करती है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री को देश से माफी मांगनी चाहिए अन्यथा समाजवादी पार्टी इस मुद्दे पर बड़े आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेगी।

 

 

अरिहंत प्रकाशन के मेरठ-नोएडा समेत दर्जनों ठिकानों पर छापेमारी, अरबों की सम्पत्ति मिलने के आसार !

धरना प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बॉबी, जिला महासचिव विकिल चौधरी गोल्डी पूर्व जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सैनी पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन,सपा प्रदेश सचिव विनय पाल,प्रदेश सदस्य तहसीन मंसूरी,जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी,धर्मेन्द्र सिंह नीटू, शमशेर मलिक,अंकित शर्मा,रविकांत त्यागी, पवन बंसल,जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,महानगर महासचिव सलीम मलिक, सपा अल्पसंख्यक सभा प्रदेश उपाध्यक्ष मौलाना मोहम्मद नजर, समाजवादी युवजन सभा राष्ट्रीय सचिव सचिन पाल, विधानसभा अध्यक्ष पुरकाजी सत्यवीर त्यागी, विधानसभा अध्यक्ष खतौली सत्यदेव शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष बुढ़ाना अकरम खान, विधानसभा अध्यक्ष मीरापुर सादिक चौहान, समाजवादी लोहिया वाहिनी, जिला अध्यक्ष टीटू पाल रमन, मुलायम सिंह यादव, यूथ बिग्रेड जिला अध्यक्ष राशिद मलिक, समाजवादी छात्र सभा जिला अध्यक्ष कुंवर विश्वास, समाजवादी शिक्षक सभा जिला अध्यक्ष अक्षय चौधरी, प्रदेश सचिव समाजवादी अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ राजबल राणा एडवोकेट, सभासद शहजाद अहमद, सभासद हसीब राणा, सभासद सुंदर सिंह, सभासद सलीम राणा, सभासद नौशाद पहलवान, महानगर अध्यक्ष समाजवादी अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ तरुण सौदे एडवोकेट सपा नेता चौधरी यशपाल सिंह,सरदार तरनजीत सिंह,बाल मुकुंद ग्रेड, श्याम सुंदर पवन पाल रामपाल सिंह पाल,इमलाक प्रधान, सुरेश चंद पाल,अनेश कुमार निर्वाल, पंकज सैनी, रोहित चौधरी, राहुल रानिया, शानू ठेकेदार, बालेंद्र मौर्य, सलमान त्यागी,हनीफ इदरीसी, अजय गर्ग, नेपाल सिंह प्रधान,पवन गिरी,जोनी अरोरा,दुर्गेश पाल,जाउल चौधरी, रजत शर्मा,शौर्य भारद्वाज, हुसैन राणा,रविकुमार, गोपाल सिंघल,मुरसलीन चौधरी, सईदुजम्मा बिरला, आसिफ हव्वारी,अनुराग पाल, साजिद सुल्तान उमर दराज अंसारी शाहिद अब्बासी डॉ विपिन कुमार सहित अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!