नोएडा। थाना फेज-तीन क्षेत्र में स्थित एक प्ले स्कूल के वॉशरूम में लगे बल्ब के होल्डर में स्पाई कैमरा लगने से हड़कंप मच गया। स्पाई कैमरे पर जब शिक्षिका की नजर पड़ी तो उसने पुलिस से शिकायत के साथ ही स्कूल के डायरेक्टर पर स्पाई कैमरा लगवाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने कैमरे की जांच शुरू करते हुए आज सुबह को स्कूल के डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार सेक्टर-70 में एक प्ले स्कूल है। स्कूल की एक शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि वह मूलरूप से जिला जालौन की रहने वाली हैं। 10 दिसंबर को वह स्कूल में बने वॉशरूम में गईं। इसी दौरान उनकी नजर वॉशरूम में लगे बल्ब के होल्डर पर पड़ी। उसमें एक स्पाई कैमरा लगा हुआ था। उन्होंने इसकी जानकारी स्कूल के डायरेक्टर नवनिश सहाय व पारुल को दी। आरोप है कि दोनों लोगों ने इस पर न तो कोई स्पष्ट कार्रवाई की और न ही कोई जवाब दिया। पीड़िता का आरोप है कि इससे पूर्व भी उन्हें स्कूल के वॉशरूम में एक स्पाई कैमरा मिला था। जिसे उन्होंने पारुल को दिया था। इस पर कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की गई।
संभल में मिला और एक बंद मंदिर, राधा कृष्ण का मंदिर खुलवाने की कोशिश कर रहा प्रशासन
अब दोबारा स्पाई कैमरा होल्डर मिलने पर उन्होंने उसे सिक्योरिटी गार्ड द्वारा निकलवाया और अपने साथ ले आईं। शिकायतकर्ता का दावा है कि उन्होंने जब सिक्योरिटी गार्ड विनोद से बात की तो उन्होंने बताया कि यह कैमरा उनसे डायरेक्टर नवनिश सहाय ने ही लगवाया था। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने स्कूल के डायरेक्टर नवनिश सहाय पुत्र ज्ञानेन्द्र सहाय निवासी कंचनजंगा टॉवर कौशांबी गाजियाबाद को सेक्टर-70 से गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि उसी ने ऑनलाइन स्पाई कैमरा मंगवाया था।
मुज़फ्फरनगर में तीर्थ यात्रियों की बस पलटी, महिलाओं समेत आधा दर्जन घायल
पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस कासे बताया है कि उसने एक कैमरा ऑनलाईन रु मंगवाया था, जोकि एक हिडन कैमरा था। जिसमें किसी प्रकार की रिकार्डिंग नहीं होती थी। कभी-कभी मैं स्वयं लाईव देखता था। उस कैमरे को मैंने बल्ब के होल्डर में लगवाकर दीवार पर लगा दिया था। इसलिए उसकी जानकारी गार्ड व अन्य किसी को नही थी। यह कैमरा टीचर्स के इस्तेमाल होने वाले वाशरूम में लगा था ।