Sunday, April 27, 2025

शामली जाते समय नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा: डिवाइडर से टकराई बाइक, 10वीं के छात्र की मौत

कैराना (शामली).   कैराना से शामली जाते समय गांव मन्नामाजरा के निकट ईदगाह के सामने एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बाइक अनियंत्रित होकर हाईवे पर बने डिवाइडर से टकरा गई, जिससे 10वीं कक्षा के छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद मृतक छात्र के परिवार में कोहराम मच गया।

मुजफ्फरनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

हादसा होते ही मची अफरा-तफरी
गुरुवार सुबह करीब 11 बजे, आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के गांव शेखूपुरा निवासी 16 वर्षीय विशांत बाइक से शामली की ओर जा रहा था। जैसे ही वह नेशनल हाईवे-709AD पर मन्नामाजरा के पास ईदगाह के सामने पहुंचा, उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।

[irp cats=”24”]

हादसे के बाद मौके पर एम्बुलेंस-108 पहुंची और छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

गांधी कालोनी के कपडा व्यापारी ने सरवट फाटक पर ट्रेन से कटकर की आत्महत्या

परिजनों में मचा कोहराम
विशांत की मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी सीएचसी पहुंची और शव को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक विशांत दो भाइयों में बड़ा था और उसके पिता राजीव उर्फ राजू राजमिस्त्री का काम करते हैं।

गंभीर रूप से घायल छात्रा का इलाज जारी
हादसे में बाइक पर सवार एक छात्रा भी गंभीर रूप से घायल हुई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों छात्र कस्बे के एक इंटर कॉलेज के स्टूडेंट बताए गए हैं।

कैराना में तीन मामलों में दोषियों को सजा, 18,000 रुपये का अर्थदंड

पुलिस ने शुरू की जांच
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि हादसे में एक छात्र की मौत हुई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय