नोएडा। नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में एक महिला समेत 3 लोग की मौत हो गई। वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस हादसे के आरोपी वाहन चालकों की तलाश कर रही है।
मुज़फ्फरनगर में तीर्थ यात्रियों की बस पलटी, महिलाओं समेत आधा दर्जन घायल
जानकारी के अनुसार थाना दादरी क्षेत्र के चिटैहरा बाईपास के पास आज सुबह को घने कोहरे के चलते आधा दर्जन वाहन आपस में टकरा गए। इस घटना में दो महिलाओं को मामूली चोट आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाया तथा घायल महिलाओं को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात को सुचारू रूप से चालू करवा दिया है।
संभल में मिला और एक बंद मंदिर, राधा कृष्ण का मंदिर खुलवाने की कोशिश कर रहा प्रशासन
थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के हल्द्वानी मोड़ पर अपनी बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर जा रही एक महिला को एक अज्ञात डंपर चालक ने कुचल दिया। थाना ईकोटेक-3 के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने बताया कि पिंकी पत्नी रोहतास उम्र 42 वर्ष अपने बेटे के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर बीती रात को जा रही थी। जब वह हल्द्वानी मोड़ पर पहुंची तो एक अज्ञात डंपर चालक ने उन्हें टक्कर मार दिया। गंभीर हालत में महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर आज सुबह उसकी मौत हो गई।
अमित शाह ने संसद में किया अंबेडकर का अपमान, भड़के खरगे बोले- हमारे लिए वे भगवान से कम नहीं !
थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि अभिनव झा उम्र (40 वर्ष) बीती रात को मोटरसाइकिल पर सवार होकर सर्फाबाद गांव जा रहा था। इसी दौरान उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गहरे नाले में जा गिरी। नाले में पानी भरा था, जिससे वह पानी में डूब गया। आज सुबह को लोगों को नाले में मोटरसाइकिल और मृतक का शव दिखाई दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि व्यक्ति शराब के नशे में धुत्त था। जिसकी वजह से वह नाले में जा गिरा।
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-39 पुलिस को दी शिकायत में दिल्ली के सरिता विहार निवासी अश्वनी कुमार ने बताया कि रात साढ़े दस बजे के करीब उसका छोटा भाई अभिषेक अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर नोएडा से दिल्ली स्थित घर आ रहा था।
रास्ते में सेक्टर-44 के पास पीछे से आए अज्ञात वाहन के चालक ने अभिषेक की बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार था कि बाइक सवार उछलकर दूर गिरा और सिर समेत शरीर के अन्य हिस्से में चोट लगने से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से घायल युवक को दिल्ली के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अज्ञात कार के चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।