मुजफ्फरनगर। राजकीय संग्रहालय महावीर चौक पर आयोजित दो दिवसीय सृजनोत्सव कला प्रदर्शनी का समापन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य संजय रस्तोगी द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि यह उत्सव प्रयास की एक कड़ी है, युवा एवं वरिष्ठ कलाकारों के इस कला सृजन में विद्यार्थियों, प्रशिक्षकों, शिक्षकों के अपने-अपने प्रयास शामिल होते हैं।
हमारे आज के प्रयास ही कल के लिए महत्वपूर्ण है, जिससे शिक्षकों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन होगा और इस प्रकार के आयोजन नव पीढ़ी को कला सृजन हेतु प्रेरित करने के साथ-साथ कला संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियों को प्रदान करेगा।
कार्यक्रम संयोजक प्रवक्ता कला विभाग डायट पंकज वशिष्ठ ने बताया की बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों, छात्रों एवं डी एल एड प्रशिक्षुओं की कलाकृतियों की प्रदर्शनी प्रथम बार जनपद में आयोजित हुई है, जिसको लेकर जनपद मुजफ़्फरनगर एवं शामली में भारी उत्साह है, जिससे कला की जानकारी प्राथमिक स्तर से ही बच्चो को मिल सकेगी।
इस आयोजन में जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने प्रदर्शनी की बहुत तारीफ की। इस अवसर पर प्रो. रजनीश गौतम, डायट प्रवक्ता राजीव कुमार गुप्ता, राजीव कुमार, अंजली सिंह, विकिन, विनीता, पूनम चौधरी, श्रीपाल, शिव प्रसाद, प्रीति माथुर, जितेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे।
प्रदर्शनी के आयोजन में ओमबीर सिंह, शालू, प्रमेन्द्र, अमित मित्तल, रविन्द्र, अभिषेक त्यागी, मनोज वर्मा, उषा चौहान, एसआरजी विनीत पंवार, रश्मि मिश्रा, मोनिक राठी, प्रीति चौहान, पीयूष शर्मा नेहा सेहरावत, वैशाली कपिल तोमर, पंखुरी गर्ग, भावना वरुण, पारुल, आकांक्षा गोयल, रूपा, अनिता राठी, मंजू व प्रशिक्षु सिमरन, सृष्टि, योगेश, हिमांशु शर्मा, सनी, शशांक, विदुर आदि का विशेष सहयोग रहा।