मेरठ। पुलिस चौकी जाकिर कॉलोनी के नवनिर्मित भवन का एसएसपी ने फीता काटकर उद्घाटन किया है।
आज एसएसपी मेरठ डॉ0 विपिन ताड़ा ने कानून-व्यवस्था सदृढ़ बनाने एवं अपराधों पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के दृष्टिगत थाना लोहियानगर की चौकी जाकिर कॉलोनी के नवनिर्मित भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष विक्रम सिंह, क्षेत्राधिकारी कोतवाली आशुतोष कुमार एवं प्रभारी निरीक्षक थाना लोहियानगर विष्णु कुमार एवं अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा प्रभारी चौकी जाकिर कालोनी को निर्देशित किया कि अपनी अच्छी कार्यशैली से कार्य करें। क्षेत्रवासियों की शिकायतों,समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उनका त्वरित विधिक निस्तारण किया जाए एवं महिला संबंधी अपराधों में विशेष संवेदनशीलता बरती जाए।