मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा आठ उपनिरीक्षकों को स्थानान्तरित किया है । एसएसपी ने एसआई को प्रभारी चौकी कस्बा जानसठ, अनिल कुमार को थाना ककरौली, सुधीर कुमार को प्रभारी चौकी बायवाला थाना बुढ़ाना, ओमेंद्र सिंह को थाना बुढ़ाना, जय किशोर को प्रभारी चौकी बिरालसी थाना चरथावल, शैलेन्द्र गौड को प्रभारी चौकी स्टेडियम थाना सिविल लाइन, आदेश यादव को प्रभारी चौकी उमरपुर थाना बुढ़ाना, संदीप कुमार को एस एस आई थाना भौराकलां के पद पर भेजा गया है।