Friday, July 26, 2024

मुज़फ्फरनगर में एसएसपी ने थाना चरथावल का किया निरीक्षण

चरथावल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा आज थाना चरथावल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी द्वारा महिला हेल्प डेस्क पर आवेदिका/आने वाली पीडि़ता का नाम, पता आदि एवं समस्या का स्पष्ट उल्लेख तथा समस्या निराकरण हेतु की गयी कार्यवाही एवं समस्या के निदान का विवरण उल्लेखित के संबंध में जानकारी की गयी तदोपरान्त थाना कार्यालय, मालखाना, बंदी गृह, संतरी पहरा, कम्प्यूटर कक्ष, विवेचना कक्ष, साइबर क्राइम हेल्प डेस्क तथा भोजनालय का निरीक्षण किया गया।

मालखाने में रखे शस्त्रों की साफ सफाई व रख-रखाव का निरीक्षण किया तथा थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों के रखरखाव की स्थिति देखी गई। एसएसपी द्वारा त्यौहार रजिस्टर, टॉप-10  अपराधियों की सूची, हिस्ट्रीशीटर फ्लाई शीट, अपराध रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर आदि का अवलोकन कर अपराधियों पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही करने एवं नये सिरे से टॉप-1० अपराधियों को चिन्हित कर वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

एसएसपी द्वारा शराब, मादक पदार्थ, खनन, पशु, वन भू-माफिया आदि माफियाओं के बारे मे जानकारी कर इस प्रकार के अपराधों में संलिप्त अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत की गई कार्यवाही तथा उनके विरुद्ध पंजीकृत किये गए गैंगस्टर अधिनियम के अभियोगों में वांछित अभियुक्तों की स्थिति की समीक्षा की गई। गैंगस्टर अधि. के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर अपराधियों की संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को कड़ाई से पालन करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

हिस्ट्रीशीटर्स की समय-समय पर चस्किंग करने एवं फ्लाई सीट में चेकिंग की प्रविष्टियां पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने पर मौजूद समस्त निरीक्षक-उपनिरीक्षक का अर्दली रूम करते हुए लम्बित विवेचनाओं एवं शिकायती प्रार्थना पत्रों के शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी सदर सहित अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,098FansLike
5,348FollowersFollow
70,109SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय