मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने व सुरक्षा के दृष्टिगत आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा अन्तर्राज्यीय बार्डर व कांवड मार्ग का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अन्तर्राज्यीय बार्डर (पुरकाजी-उत्तराखण्ड बॉर्डर) व कांवड़ मार्गों का भ्रमण किया गया।
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कावंड़ यात्रियों के लिए की गयी व्यवस्थाओं को चेक किया गया साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से कांवड मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरों, बैरियर व्यवस्था, कांवड मार्ग पर लगे चेतावनी/सांकेतिक बोर्ड को भी चेक किया गया तथा ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कांवड मार्ग निरीक्षण के दौरान कांवड डियूटी पर तैनात पुलिसबल को कांवड़ ड्यूटी के दौरान उनका व्यवहार उच्च कोटि का रखने, कांवडियों के आने-जाने वाले मार्ग पर विशेष सर्तकता/निगरानी रखते हुए प्रभावी ड्यूटी करने साथ ही कोई भी संदिग्ध व्यक्ति/वाहन दिखने पर तत्काल अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए कावड कन्ट्रोल रूम को सूचित कर आवश्यक कार्यवाही करने, जरुरतमंद कांवड़ियों को अतिशीघ्र मेडिकल सहायता उपलब्ध कराने, डायवर्जन प्लान को कडाई से लागू कराते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने, कांवडियों/श्रद्धालुओं के सुरक्षित आवागमन को सुनिश्चित करने तथा कांवड यात्रियों की हर सम्भव सहायता करने हेतु निर्देशित किया गया।
अंत में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कांवडियों/श्रद्धालुओं से वार्ता कर उनकी कुशलता पूछी गयी तथा उनकी समस्याओं, खान-पान व अन्य विषयों पर संवाद करते हुए बताया गया कि बरसात के मौसम में अपना विशेष ध्यान रखें, यदि किसी प्रकार की असुविधा/परेशानी होती है तो 112 पर कॉल कर सकते है, मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा तत्काल सहायता उपलब्ध करायी जाएगी।