मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने दो थानाध्यक्षों/उपनिरीक्षकों के स्थानांतरण किए।
मीरापुर की नवनिर्वाचित विधायक मिथलेश पाल ने ली शपथ, योगी से की मोरना मिल के विस्तारीकरण की मांग
जारी आदेश के अनुसार उपनरीक्षक सुनील कसाना (पीएनओ-982800461) को थानाध्यक्ष शाहपुर से स्थानांतरित कर थानाध्यक्ष रामराज, उपनरीक्षक दीपक चौधरी (पीएनओ-132650106) को थानाध्यक्ष रामराज से स्थानांतरित कर थानाध्यक्ष शाहपुर नियुक्त किया गया है।