मुरादाबाद। उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने 8 रेलगाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाए जाने का निर्णय लिया है।
सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि रेल गाड़ी संख्या 14205 में अयोध्या कैंट से दिल्ली स्टेशन तक और रेलगाड़ी संख्या 14207 प्रतापगढ़ से दिल्ली तक में 2 जून को एक स्लीपर कोच अतिरिक्त लगाया जाएगा।
इसके साथ ही, 3 जून के लिए रेलगाड़ी संख्या 14206 में दिल्ली से अयोध्या कैंट तक, रेलगाड़ी संख्या 14208 में दिल्ली से प्रतापगढ़ तक और रेलगाड़ी संख्या 14318 देहरादून से इंदौर के बीच 3 जून को एक स्लीपर कोच अतिरिक्त लगेगा।
रेलगाड़ी संख्या 14317 इंदौर से देहरादून तक 4 जून को, रेलगाड़ी संख्या 14310 देहरादून उज्जैन में 6 जून से 7 जून तक व रेलगाड़ी संख्या 14309 में उज्जैन देहरादून के बीच 4 जून से 8 जून तक एक स्लीपर कोच अतिरिक्त लगाया जाएगा।