Friday, January 10, 2025

नोएडा में भेष बदलकर कर रहे डकैती, हत्या व बलात्कार के आरोपी आजम को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

नोएडा। लूट, हत्या, बलात्कार के मामले में कोर्ट से सजा पाने के बाद एक शातिर बदमाश नोएडा में भेष बदलकर रह रहा था। एसटीएफ ने शातिर बदमाश को किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने से पहले ही धर दबोचा। हरियाणा के जनपद कैथल में कई मुकदमे में इसे सजा हुई थी, तथा यह जेल से पैरोल पर आने के बाद से फरार हो गया था।
उत्तर प्रदेश एसटीएफ के एसपी राजकुमार मिश्रा (नोएडा यूनिट) ने बताया कि निरीक्षक सचिन कुमार ने एक सूचना के आधार पर आजम उर्फ खादिम उर्फ मेजर उर्फ गुल्लू उर्फ खुशनसीब पुत्र बाबू खान को गिरफ्तार किया है। इसके पास से एक देसी तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। एसपी ने बताया कि एसटीएफ को सूचना मिली थी कि आजम भेष बदलकर नोएडा क्षेत्र में आया हुआ है। यह शातिर किस्म का अपराधी है जो पूर्व में डकैती, हत्या एवं बलात्कार की घटनाओं में शामिल रहा है। उन्होंने बताया कि यह हरियाणा के जनपद कैथल से कई मुकदमे में सजा पाया हुआ है। तथा करनाल जेल से पैरोल मिलने के बाद से फरार है। उन्होंने बताया कि नोएडा में यह किसी गंभीर घटना को अंजाम देने की नीयत से घूम रहा था।
उन्होंने बताया कि हरियाणा की कैथल न्यायालय ने इसे कई मामलों में सजा सुनाई है। यह कुछ दिनों के लिए पैरोल पर आया था, उसके बाद से फरार हो गया था। इसने न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं किया। उन्होंने बताया कि इसकी गिरफ्तारी तिलपता गांव के पास से हुई है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि  कई वर्ष पहले उसने कैथल में  कई घरों में डकैती डाली थी। घर वालों के ऊपर हमला कर हत्या भी की थी, तथा वहां मौजूद महिलाओं के साथ बलात्कार किया था। उक्त अपराधी ने कुरुक्षेत्र में भी डकैती वह हत्या करने सहित कई वारदातें करनी स्वीकार की है। इसके गैंग में राजू, सवी, सोनू, जोरा, नसीम, आदि शामिल थे। फरारी के बाद उसने अपना नाम बदल लिया तथा फर्जी आधार कार्ड बनवाकर छद्म नाम से छुपकर रहने लगा था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!