नई दिल्ली। वैश्विक बाजार से स्थिर संकेतों के बीच हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में कारोबार की सपाट शुरुआत हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज बीएसई का सेंसेक्स 141.15 अंक यानी 0.21 फीसदी की उछाल के साथ 65,817.08 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का निफ्टी 40.85 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 19,716.30 पर ट्रेंड कर रहा है।
आज शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में गिरावट आई, लेकिन दोनों प्रमुख सूचकांक ने जल्द वापसी कर ली। फिलहाल सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 शेयर में तेजी और 14 शेयरों में गिरावट है। इससे पहले बीएसई का सेंसेक्स 65,665.87 और एनएसई का निफ्टी 19,674.70 के स्तर पर ट्रेडिंग किया। सेंसेक्स की प्रमुख कंपनियों में बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन और टाटा स्टील नुकसान में हैं, जबकि एनटीपीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा मोटर्स और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर अभी फायदे में हैं।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले बुधवार को सेंसेक्स 742 अंक की तेजी के साथ 65,675 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 231 अंक की तेजी के साथ 19,675 के स्तर पर बंद हुआ था।