मेरठ। मेरठ से चोरी किया टैक्टर गाजियाबाद में मिट्टी में दबाया गया था। मेरठ थाना मुंडाली पुलिस और सर्विलांस टीम ने ट्रैक्टर बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
रिंकू पुत्र राकेश निवासी मुरलीपुर फूल थाना मुण्डाली मेरठ ने ट्रैक्टर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस और सर्विलांस टीम ने मुखबिर की सूचना पर और सीसीटीवी से मिले सबूतों के आधार पर प्रतीक पुत्र विनेश निवासी ग्राम दत्तावली थाना भावनपुर जनपद मेरठ, तरुण पुत्र सुखवीर निवासी जयभीमनगर थाना भावनपुर जनपद मेरठ और सूरज पुत्र नौसिंह निवासी मुरलीपुर थाना मुण्डाली जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया है।
इनके द्वारा साथी अजय पुत्र नौसिह निवासीगण मुरलीपुर फूल थाना मुण्डाली मेरठ व अरुण पुत्र तीरथ सिह निवासी सराया बनियाठेर सम्भल के साथ मिलकर ट्रैक्टर चोरी करना बताया तथा चोरी के बाद ट्रैक्टर को एसटीपी वाटर प्लान्ट शान्ति नगर गाजियाबाद के पास मिट्टी में दबा होना बताया गया।
जिस पर थाना पुलिस ने अभियुक्त प्रतीक, तरुण, सूरज की निशादेही पर एसटीपी वाटर प्लान्ट शान्ति नगर गाजियाबाद के पास उबड खाबड जमीन के नीचे से मिट्टी खोद कर चोरी गया ट्रैक्टर बरामद कर लिया। आरोपियों से अन्य घटनाओं के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।