गाजियाबाद । नगर निकाय चुनाव में मतदान के दौरान गुरुवार शाम मुरादनगर की कच्ची सराय कालोनी में भाजपा विधायक अजित पाल त्यागी व उनके समर्थकों पर पथराव हो गया। पथराव में विधायक, हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पत्रकार सहित 6 लोग घायल हुए। जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।
पथराव के बाद पुलिस-प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया है। पुलिस के आला अधिकारियों ने क्षेत्र में डेरा डाला हुआ है। पुलिस उच्चाधिकारी हर पल की अपडेट ले रहे हैं।
पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) रवि कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में ओलंपिक तिराहे के पास मतदान केंद्र बना हुआ है। सुबह से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा था। शाम करीब साढ़े पांच बजे अचानक असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव शुरू हो गया। विधायक अजितपाल त्यागी का कहना है कि उनके कुछ समर्थक मतदान करने जा रहे थे, तभी बसपा प्रत्याशी छम्मी, जो पूर्व विधायक वहाब चौधरी की पत्नी हैं, उनके समर्थकों ने भाजपा समर्थकों के साथ हाथापाई शुरू कर दी।
इस बीच असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव शुरू कर दिया गया। सूचना पर पहुंचे विधायक पर भी पथराव कर दया, जिसमें उनके पैर में चोट आई, जबकि उनका गनर हंसराज, फोटो पत्रकार हरि सिंह समेत 6 गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने किसी तरह वहां से भागकर उन्होंने अपनी जान बचाई।
घटना की सूचना पाकर मौके डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। आरोपित फिलहाल फरार हैं। आरोपितों पर कार्रवाई की मांग को लेकर मुरादनगर थाने में भीड़ एकत्रित हो गई। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। विवाद के कारणों की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।