Tuesday, November 5, 2024

डेढ़ साल की बच्ची को खींच कर ले जा रहा था आवारा कुत्ता, दादा ने दौड़कर बचाया, लगी चोट,घटना सीसीटीवी में हुई कैद

 

 

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में आवारा कुत्तों ने आतंक मचा रखा है, आए दिन आवारा कुत्तों के काटने के मामले सामने आते रहते हैं। ताजा मामला जो सामने आया है, उसके मुताबिक एक डेढ़ साल की मासूम बच्ची को एक आवारा कुत्ता घसीट कर ले जा रहा था। तभी अचानक बच्ची के दादा की नजर उस पर पड़ गई और उन्होंने दौड़ कर उस कुत्ते को भगाया। कुत्ते को भगाने के चक्कर में उनको चोट भी लग गई। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम को ग्रेटर नोएडा के बीटा 1 में अपने घर के बाहर एक डेढ़ साल की मासूम बच्ची अपने दादा के साथ खेल रही थी। तभी अचानक वहां पर एक आवारा कुत्ता आया और वह बच्ची को खींचकर ले जाने लगा। बुजुर्ग ने दौड़कर बच्ची को कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया, जिसके चक्कर में वह गिर गए और उन्हें घुटनों में चोट लग गई।

बता दें कि अजय प्रताप चौहान की बेटी डेढ़ साल की है। वह अपने दादा के साथ गुरुवार शाम करीब 4:30 बजे घर के बाहर खेल रही थी, तभी अचानक एक आवारा कुत्ता उसे खींचकर ले जाने की कोशिश करने लगा। पास खड़े बुजुर्ग दादा चंद्र नरेश सिंह ने आवारा कुत्ते से बच्ची को बचाया और इस दौरान को गिर गए। चंद्र नरेश सिंह भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ कारगिल युद्ध भी लड़ा था।

यह कोई पहला मामला नहीं है, इस तरीके के मामले एक के बाद एक कई सामने आने लगे हैं। लोगों का आरोप है कि अथॉरिटीज की तरफ से कुछ नहीं किया जा रहा है और ना ही कुत्तों की नसबंदी करवाने या स्ट्रीट डॉग के लिए बनाए गए जोन में उन्हें ले जाने की कोशिश की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय