खतौली। खतौली तहसील में एसडीएम मोनालिसा जौहरी द्वारा गठित राजस्व वसूली टीम ने आज बकायेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की।
मुज़फ्फरनगर के पूर्व एसएसपी बने यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के नए अध्यक्ष
टीम ने 06 लाख रुपये के बकायेदार संदीप पुत्र श्री चंद, निवासी मूलचंद विहार, खतौली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मुज़फ्फरनगर में PNB के मैनेजरों के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज, रॉयल बुलेटिन की खबर का हुआ बड़ा असर !
राजस्व वसूली टीम में तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता, नायब तहसीलदार अमित रस्तोगी, संग्रह अमीन अनिल शर्मा, उपेंद्र, महकार सिंह, और रमकेश संग्रह अमीन शामिल थे। यह कार्रवाई सरकार के राजस्व वसूली अभियान के तहत की गई।