Monday, February 24, 2025

मुजफ्फरनगर में बीजेपी नेता और ब्लाक प्रमुख अनिल राठी के खिलाफ कठोर कार्रवाई, गैंगस्टर मामले में 78.57 करोड़ की अवैध सम्पत्ति जब्त

मुजफ्फरनगर -वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु गैंगस्टर अपराधियों के विरूद्ध निरंतर कठोर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को मोरना ब्लॉक के प्रमुख और बीजेपी नेता अनिल राठी प्रमुख की 78 करोड़ से ज़्यादा की सम्पत्ति जब्त कर ली गयी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आज नायब तहसीलदार जानसठ, प्रभारी निरीक्षक थाना भोपा, प्रभारी निरीक्षक नई मण्डी व थानाध्यक्ष ककरौली के नेतृत्व में थाना भोपा, नई मण्डी, ककरौली पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा थाना

भोपा क्षेत्र के शराब माफिया-गैंगस्टर अपराधी अनिल कुमार राठी पुत्र बृजपाल सिंह राठी निवासी ग्राम करहैड़ा थाना भोपा, मुजफ्फरनगर हाल पता माधव विहार निकट जानसठ अड्डा थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट

14(1) के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए चिन्हित की गयी लगभग 78.57 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति कुर्क कर जब्त की गई है। इसके पूर्व अभियुक्त उपरोक्त की 11.17 करोड़ रुपये की सम्पत्ति को कुर्क किया जा चुका है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अभियुक्त अनिल कुमार राठी उपरोक्त थाना नई मण्डी का हिस्ट्रीशीटर (एचएस-105ए)

अपराधी है एवं जनपद स्तर पर  गैंग आईएस-199 का सदस्य है। अभियुक्त वर्ष 2003 से लगातार संगीन घटनाओं को अंजाम देता रहा है।

पुलिस के मुताबिक अभियुक्त अनिल कुमार राठी पुत्र बृजपाल सिंह राठी उपरोक्त द्वारा गुण्डागर्दी के बल पर नकली शराब बनाकर, दूसरे प्रान्त से शराब की तस्करी कर, फर्जी लेबल व होलोग्राम लगाकर अवैध शराब तैयार कर तथा गैंग

आईएस-199 के गैंग लीडर सुशील मूंछ के साथ मिलकर अवैध तरीके से अर्जित की गयी अचल सम्पत्ति जोकि अनिल

कुमार राठी व उसके परिजनों के नाम पर है तथा जिसकी कीमत 78.57 करोड़ रुपये है, को उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एंव समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा-14(1) के अन्तर्गत जब्त किया गया।

कुर्क की गई सम्पत्ति में कुल 78.57 करोड़ रुपये की चल-अचल सम्पत्ति, कुल 50.54०66 हैक्टेयर एवं 2528.78 वर्गमीटर भूमि (थाना क्षेत्र भोपा, ककरौली व नई मण्डी में स्थित), पेट्रोल पम्प, स्कूल की बिल्डिग थाना क्षेत्रान्तर्गत ककरौली है।

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय