Thursday, January 23, 2025

नोएडा में कठोर जुर्माना, वाहन जब्ती से भी नहीं रुक रहा इंस्टा पर रील बनाने का जुनून

नोएडा। सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए रील बना कर अपनी और दूसरे की जान जोखिम में डालने के मामले कम नहीं हो रहे हैं। एक तरफ पुलिस लगातार ऐसे वाहन चालकों का चालान कर रही है, उन्हें गिरफ्तार कर उनकी गाड़ियां सीज कर रही है। लेकिन उसके बाद भी मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

इंटरनेट पर वायरल होने का नया सोशल मीडिया पर खूब चल रहा है। पिछले 2 महीने में इस तरीके के मामले 4 गुना बढ़ गए हैं। कार्रवाई करने के नाम पर हजारों रुपए का चालान हो रहा है। वाहनों को सीज कर मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। फिर भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसे वीडियो की बाढ़ सी दिखाई दे रही है।

इस वर्ष बीते 8 माह में स्टंट कर वीडियो बनाने के 200 से ज्यादा वीडियो सामने आ चुके हैं। सबसे अधिक मामले पिछले 2 महीने में दर्ज किए गए। इनके वाहन स्वामियों पर भारी-भरकम जुर्माने के साथ-साथ इनके वाहनों को सीज कर मुकदमा किया गया है।

सबसे कम 7 मामले जनवरी में आए थे। वहीं फरवरी में इनकी संख्या बढ़कर 14 हो गई और फिर धीरे-धीरे हर महीने यह मामले बढ़ते रहे।

17 अगस्त को एक वीडियो सामने आया जिसमें एक युवक चलती कार की छत पर लेटा हुआ है और उसका वीडियो बनाया जा रहा है। ये वीडियो नोएडा थाना 24 क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए कार नंबर के आधार पर 26 हजार रुपए का चालान किया। वहीं कार की तलाश की जा रही है। वायरल हो रहा वीडियो 19 सेकेंड का है। वीडियो में कार का नंबर भी दिख रहा है।

12 अगस्त को एक और वीडियो सामने आया था जिसमें कार की छत पर खड़े होकर दो लड़कों ने रील बनाई और उनका 23,500 रुपए का चालान कटा। वीडियो 20 सेकेंड का है। इसमें दो युवक कार से स्टंट करते दिख रहे हैं। दोनों युवक कार में बैठे रहते हैं। इसके बाद ड्राइविंग सीट के बगल में बैठा युवक कार की छत पर आकर बैठ जाता है। कुछ ही सेकेंड में ड्राइविंग सीट पर बैठा दूसरा युवक भी बाहर आता है और कार की छत पर बैठ जाता है। इसके बाद भी कार चलती रहती है। इनमें से एक युवक कार की छत पर खड़ा होकर स्टंट करता है। ग़नीमत ये है कि जिस सड़क पर ये स्टंट किया जा रहा है वो खाली है।अन्यथा कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था।

27 जुलाई को गाजियाबाद में तेज रफ्तार से चल रही एक कार की खिड़कियों से बाहर लटक कर स्टंट बाजी करते हुए कुछ युवकों का वीडियो सामने आया। जिसके बाद पुलिस ने कार की नंबर प्लेट से कार मालिक तक पहुंच कर तीन युवकों को हिरासत में लिया और कार सीज की।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, साहिबाबाद रेपिड मेट्रो स्टेशन के सामने रोड पर 3-4 युवक खतरनाक तरीके से चलती कार पर स्टंट करते दिखायी दे रहे हैं, वीडियो का तत्काल संज्ञान लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया।

इसके बाद बेलेनो कर पर स्टंट कर रहे युवक प्रियांशू सिंह, अर्जुन त्यागी, राहुल आहुजा, सत्यम की पहचान कर 3 आरोपी युवकों को हिरासत में लिया गया। पकडे गये युवकों ने बताया कि घटना के समय दोस्त की जन्मदिन पार्टी मनाकर लौट रहे थे। घटना में शामिल कार बैलेनो को सीज किया गया है।

बीते दिनों नोएडा में स्कार्पियो सवार लोगों के वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिनमें स्टंट किया जा रहा है। वीडियो एक्सप्रेस वे का बताया जा रहा है। वीडियो में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए वाहन चालक का 37000 रूपए का चालान काटा है।

वीडियो 14 सेकेंड का है। इसमें काले रंग की स्कार्पियो का अगला गेट खोलकर युवक खतरनाक स्टंट कर रहा है। वो गाड़ी को तेज रफ्तार चलाकर जिक जैग ड्राइविंग कर रहा है। ट्रैफिक पुलिस ने काले रंग की स्कार्पियो का नंबर के आधार पर 37 हजार रुपए का चालान किया है।

डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव का कहना है कि जब भी ऐसे मामले पुलिस के सामने आते हैं तो पुलिस कठोर कार्रवाई करती है और ज्यादा से ज्यादा बड़ी रकम का चालान किया जाता है।

उन्होंने बताया कि इससे पहले भी नोएडा में वीडियो वायरल होते रहे हैं। लेकिन विगत कई दिनों से पिस्टल के साथ युवकों का रील बनाने का चलन बढ़ गया है। वह चाहे असली पिस्टल हो या नकली। उनका कहना है कि जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता है पुलिस उसका संज्ञान लेकर कार्रवाई करती है और यह कार्रवाई आगे जारी रहेगी।

उन्होंने बताया कि युवा कम समय में ज्यादा फेमस होने के लिए और अपना वर्चस्व दिखाने के लिए इस तरीके के स्टंट करते हैं और इसे बनाते हैं। लेकिन इससे उनकी जान के साथ-साथ दूसरों की जान को भी जोखिम में डालते हैं।

उन्होंने बताया कि अब तक 5000 से लेकर 37000 तक के चालान काटे जा चुके हैं। लेकिन फिर भी लगातार ऐसे मामले देखने को मिल रहे हैं। पुलिस की कोशिश यही है कि ऐसे लोगों पर और भी सख्त कार्रवाई की जाए ताकि युवा इस तरीके के खतरनाक स्टंट करने से बचें।

इस वक्त सोशल मीडिया और इंस्टाग्राम पर व्यूज हासिल करने के लिए लोग कुछ भी करते दिखाई दे रहे हैं। खतरनाक स्टंट किसी की भी जान ले सकता है। युवा शॉर्टकट रास्ता अपनाकर पैसा और प्रसिद्धि पाना चाहते हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!