प्रयागराज। आगामी कुंभ मेला 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में आयोजित होने वाला है। सनातन धर्म के इस पवित्र आयोजन पर आतंकी हमले की धमकी का साया मंडरा रहा है। हाल ही में सोशल मीडिया पर इस आयोजन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। यूपी पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए पूर्णिया (बिहार) के एक युवक को गिरफ्तार किया है।
लखनऊ में वरिष्ठ पत्रकार की पत्नी कार समेत हुई लापता, पुलिस तलाश में जुटी
पिछले दिनों इंस्टाग्राम अकाउंट nasar_kattar_miya से प्रयागराज कुंभ मेले को बम से उड़ाने और 1000 लोगों को मारने की धमकी दी गई थी। इस धमकी ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया। मामला प्रकाश में आते ही प्रयागराज पुलिस ने इस धमकी को गंभीरता से लिया और प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान पता चला कि यह इंस्टाग्राम अकाउंट पूर्णिया (बिहार) के भवानीपुर थाना क्षेत्र के शहीदगंज निवासी आयुष जायसवाल का है। आरोपी आयुष जायसवाल ने कथित तौर पर “नसर पठान” नाम से यह धमकी दी थी। धमकी के बाद आयुष अपने दोस्तों के साथ नेपाल भाग गया था। हाल में घर लौटने पर यूपी पुलिस ने पूर्णिया पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया।
पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने आयुष की गिरफ्तारी की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि आरोपी ने सोशल मीडिया के माध्यम से धमकी दी थी। यूपी पुलिस फिलहाल उसे कानूनी कार्रवाई के लिए अपने साथ ले गई है।
आरोपी के आपराधिक इतिहास की जांच जारी है। धमकी के बाद संबंधित इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट कर दिया गया था, जिससे जांच में तकनीकी चुनौतियां आ रही हैं।
पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि धमकी देने के बाद आयुष नेपाल चला गया था। वहां कुछ दिन बिताने के बाद वह वापस पूर्णिया लौट आया। आयुष के नेपाल जाने के पीछे की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या इसके पीछे कोई बड़ा षड्यंत्र है या आयुष ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर यह हरकत की थी।
आयुष के परिजनों ने दावा किया है कि उसे फंसाया गया है। परिवार का कहना है कि आयुष ने ऐसी धमकी नहीं दी होगी। सवाल यह भी उठ रहा है कि धमकी आयुष के इंस्टाग्राम अकाउंट से किसने दी।
इस धमकी के बाद कुंभ मेले की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। प्रयागराज में सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ाई गई है। संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों की मदद से लगातार नजर रखी जा रही है।