Tuesday, January 7, 2025

किश्तवाड़ में वाहन खाई में गिरा, चार लोगों की मौत, दो लापता

किश्तवाड़। किश्तवाड़ जिले में रविवार को एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग लापता बताए जा रहे हैं। बचाव अभियान जारी है। यह हादसा जिले के मस्सू पद्दार इलाके में हुए है। कैंपर में कुल छह लोग सवार बताए जा रहे हैं। चार शव बरामद किए जा चुके हैं। जिला प्रशासन किश्तवाड़ ने लापता दो लोगों की तलाश के लिए बचाव अभियान शुरू किया है।

 

मुरादाबाद में जियो फाइबर के अपहृत मैनेजर को एसटीएफ ने कराया मुक्त, 20 लाख की मांगी थी फिरौती

सूचना मिलने पर नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा, डीसी किश्तवाड़ राजेश शवन और एसडीएम डॉ. अमित भगत मौके पर पहुंचे। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने इस हादसे पर दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “अभी-अभी यह जानकर दुख हुआ कि वाहन में यात्रा कर रहे चार यात्रियों को मौके पर ही मृत पाए गए हैं। चालक समेत दो अन्य व्यक्तियों का अभी तक पता नहीं चला है। शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।ओम शांति।” उन्होंने किश्तवाड़ के डिप्टी कमिश्नर से बात कर हादसे की जानकारी भी ली।

 

मुज़फ्फरनगर में लाचार किसान ने एडीएम को सुनाई पीड़ा-उसकी खेती की ज़मीन, भूमाफिया कर रहे प्लाटिंग !

 

 

पुलिस मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को जानकारी देने की कोशिश कर रही है। बता दें कि शनिवार को बांदीपोरा जिले में एक सैन्य ट्रक सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया था। इस हादसे में भारतीय सेना के चार जवानों की जान चली गई थी, जबकि तीन अन्य जवान घायल हो गए थे। सूचना पर आपातकालीन सेवाएं तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल पहुंचाया गया था।

 

लखनऊ में वरिष्ठ पत्रकार की पत्नी कार समेत हुई लापता, पुलिस तलाश में जुटी

 

बांदीपोरा में सेना का वाहन खराब मौसम और शून्य दृश्यता के कारण फिसल कर खाई में गिर गया था। हादसे में शुरुआत में दो जवानों की शहादत की खबर आई थी, जो बाद में बढ़कर चार हो। हादसा उस वक्त हुआ था, जब सेना का वाहन नियमित कार्य पर था। उसी दौरान फिसलन और दृश्यता में कमी के कारण चालक का वाहन पर से नियंत्रण खत्म हो गया और वाहन गहरी खाई में जा गिरा था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!