Friday, April 4, 2025

ऑपरेशन शस्त्र अभियान के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों से तीन आरोपी तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार

मेरठ। पुलिस के ऑपरेशन शस्त्र अभियान के अन्तर्गत मेरठ के दो थाना क्षेत्रों से तीन आरोपी मय तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किए गए हैं। थाना मवाना पुलिस ने ग्राम सठला में मुकदमा वादी आजम पुत्र शेरजमा निवासी ग्राम सठला थाना मवाना मेरठ के साथ गाली गलौच करते हुए जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर करने वाले आरोपी फाजिल पुत्र जर्रार उम्र करीब  22 वर्ष और आदिल पुत्र जर्रार उम्र करीब 20 वर्ष निवासीगण ग्राम सठला थाना मवाना मेरठ  को मय 02 देशी तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।

 

मुजफ्फरनगर में नवयुगल में हुआ समझौता,ज़िम्मेदार लोगों की पहल पर पति ने पत्नी को कराया गृहप्रवेश, युवती का धरना समाप्त

 

 

 

इसके अलावा थाना लोहियानगर पुलिस द्वारा फायरिंग करने के आरोपी को तमंचा और जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी अमन पुत्र शहजाद निवासी गली न0 एक जाकिर कालोनी थाना लोहियानगर मेरठ के खिलाफ गाली गलौज तथा जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर करने के सम्बन्ध में शफीक पुत्र अली मौहम्मद निवासी गली न0 1 जाकिर कालोनी थाना लोहियानगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिस पर थाना लोहियानगर पुलिस ने फरार आरोपी अमन पुत्र शहजाद निवासी गली न0 1 जाकिर कालोनी थाना लोहियागनर मेरठ को मुखबिर की सूचना पर चिन्दौडी पुलिया से एक तमंचा 315 बोर और जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय