Monday, April 14, 2025

सिडनी टेस्ट में भारत की हार के बाद Team India का WTC फाइनल खेलने का सपना टूटा

 

नई दिल्ली। दो महीने पहले तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार मानी जा रही टीम इंडिया के लिए यह सफर एक निराशाजनक अंत लेकर आया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से हार के बाद भारतीय टीम WTC फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के साथ मिलकर WTC फाइनल के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है।

 

सिडनी टेस्ट में हार के साथ भारत का WTC फाइनल में लगातार तीसरी बार प्रवेश करने का सपना टूट गया। इससे पहले, भारत दो बार WTC फाइनल में पहुंचा था, लेकिन दोनों मौकों पर खिताब जीतने में असफल रहा। इस बार भारतीय टीम को WTC फाइनल की उम्मीदों को बनाए रखने के लिए कम से कम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ड्रॉ करानी थी, लेकिन सिडनी टेस्ट में हार के साथ वह मौका भी खत्म हो गया। सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया।

 

पहली पारी में भारत सिर्फ 185 रन ही बना सका। गेंदबाजों ने हालांकि शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 181 रन पर ऑलआउट कर दिया। दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज फिर नाकाम रहे और टीम केवल 157 रन बना पाई। ऑस्ट्रेलिया को 162 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उसने 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।

 

लखनऊ में वरिष्ठ पत्रकार की पत्नी कार समेत हुई लापता, पुलिस तलाश में जुटी

इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की और लगातार दूसरी बार WTC फाइनल में जगह बना ली।

यह भी पढ़ें :  आईपीएल 2025 में ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस में आज इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

दक्षिण अफ्रीका पहले ही WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका था। अब ऑस्ट्रेलिया ने भी फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। फाइनल मुकाबला 11 जून 2025 से इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खेला जाएगा। यह ऑस्ट्रेलिया का लगातार दूसरा फाइनल होगा, जबकि दक्षिण अफ्रीका पहली बार WTC ट्रॉफी के लिए अपनी दावेदारी पेश करेगा।

भारतीय टीम का प्रदर्शन पूरी सीरीज में औसत से भी नीचे रहा। बल्लेबाजों की विफलता और अहम मौकों पर खराब शॉट चयन ने टीम को भारी नुकसान पहुंचाया। जहां गेंदबाजों ने कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया, वहीं बल्लेबाजी टीम की सबसे बड़ी कमजोरी बनकर उभरी।भारत को लगातार तीसरे WTC फाइनल में पहुंचने के लिए मजबूत खेल दिखाना था, लेकिन वह दबाव में बिखर गई।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय