नई दिल्ली। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड के पूर्व प्रमोटर मलविंदर सिंह की पत्नी जपना सिंह से 3.5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार सुकेश चंद्रशेखर की ईडी हिरासत 27 फरवरी तक बढ़ा दी है। कोर्ट ने मामले के दूसरे आरोपित दीपक रमदानी की ईडी हिरासत पांच दिनों के लिए बढ़ा दी है।
आज सुकेश चंद्रशेखर की 9 दिनों की ईडी हिरासत खत्म हो रही थी जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। ईडी ने कहा कुछ नए तथ्य और सबूत मिले हैं जिनकी जांच करनी है। जबकि दूसरे आरोपित दीपक रमदानी और जेल अधिकारी डीएस मीना से एकसाथ पूछताछ करनी है।
16 फरवरी को कोर्ट ने सुकेश को आज तक की ईडी हिरासत में भेज दिया था। ईडी ने सुकेश को 16 फरवरी को तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था। ईडी ने सुकेश को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि सुकेश के खिलाफ रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिवेंद्र सिंह की पत्नी अदिति सिंह से कथित तौर पर 200 करोड़ रुपये की ठगी का मामला भी चल रहा है। सुकेश के खिलाफ एआईएडीएमके सिंबल मामले में निर्वाचन आयोग को रिश्वत देने की कोशिश का मामला भी चल रहा है।