शामली। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम द्वारा परेड के दौरान पुलिस लाइन शामली का निरीक्षण किया गया। एसपी गौतम ने सर्वप्रथम परेड ग्राउंड पहुंचकर परेड की सलामी ली और उपस्थित पुलिसकर्मियों के टर्नआउट तथा ड्रिल प्रदर्शन का गहन निरीक्षण किया।
मुजफ्फरनगर में नाली विवाद बना त्रासदी, थाने जाते हो गया सड़क हादसा, पति-पत्नी समेत 3 की मौत
निरीक्षण के दौरान एसपी ने पुलिस कर्मचारियों के रहने-सहने की सुविधाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने पुलिस लाइन स्थित मैस में भोजन की गुणवत्ता को परखा और बैरकों तथा शौचालयों की स्वच्छता की स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान कर्मचारियों की दैनिक आवश्यकताओं और उनकी उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया गया।
यूपी में 48 PPS अधिकारियों का तबादला, मुजफ्फरनगर के एसपी क्राइम समेत कई ज़िलों में फेरबदल
एसपी रामसेवक गौतम ने पुलिस लाइन की परिवहन शाखा और यूपी-112 शाखा के वाहनों की स्थिति का मूल्यांकन किया और सभी वाहनों की कार्यक्षमता तथा रखरखाव को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
मुज़फ्फरनगर में मंदिर जा रहे दंपति को ट्रक ने कुचला, दोनों की दर्दनाक मौत से गांव में छाया मातम
इसके पश्चात अर्दली रूम में मौजूद विभिन्न रजिस्टरों की जांच की गई, जिसमें उपस्थिति, अनुशासन और प्रशासनिक दस्तावेज शामिल थे। निरीक्षण के दौरान खामियां पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को चेतावनी देते हुए उन्हें सुधार के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के समय क्षेत्राधिकारी नगर अमरदीप सिंह मौर्य और प्रतिसार निरीक्षक विक्रम सिंह भी उपस्थित रहे।