नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के बाहुबली सपा नेता उदयभान सिंह को मिली अंतरिम जमानत की अवधि अगले आदेश तक बढ़ा दी है। जस्टिस एएस ओका की अध्यक्षता वाली बेंच ने उदयभान सिंह की जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 5 अप्रैल को करने का आदेश दिया।
आज सुनवाई के दौरान उप्र सरकार ने जमानत याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए समय देने की मांग की। उसके बाद कोर्ट ने उप्र सरकार को जवाब दाखिल करने के लिए दो हफ्ते का समय दिया। सुनवाई के दौरान उप्र सरकार की ओर से पेश वकील ने उदयभान सिंह की जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि उदयभान के खिलाफ हत्या के तीन मामलों पर अभी सुनवाई चल रही है। उनको जमानत नहीं दी जानी चाहिए।