Wednesday, January 22, 2025

राजस्थान में भीषण गर्मी और लू से हाहाकार, नौतपा में सूर्यदेव कल से नौ दिन तक ज्यादा तपाएंगे

जयपुर। राजस्थान में भीषण गर्मी और लू से हाहाकार मचा हुआ है। एक तरफ प्रदेश के कई शहरों का पारा 50 डिग्री के करीब पहुंच गया है। मौसम विभाग की मानें तो अभी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। 25 मई से नौतपा शुरू होने के साथ ही गर्मी और सताएगी। ऐसे में रात और दिन के पारे में दो डिग्री तक बढ़ोतरी होगी। यानी राजस्थान में कई जगह पारा 50 डिग्री पार पहुंच सकता है। हालांकि, 28 मई के बाद हीटवेव का असर थोड़ा कम होगा। शनिवार, 25 मई से नौतपा शुरू हो रहा है, ये सोमवार 3 जून तक रहेगा। 25 मई को सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा। इसके साथ ही सूर्य अपने पूरे प्रभाव में आ जाएगा, जिससे गर्मी में बढ़ोतरी होगी। मान्यताओं में इस समय को नौतपा और रोहिणी का तपना भी कहा जाता है।

 

राजस्थान में इन दिनों गर्मी तेज है। पारा भी 49 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंचा है। बाड़मेर, जालोर समेत पाकिस्तान की सीमा से लगते तमाम जिले भयंकर लू की चपेट में आ गए। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो गर्मी के इस प्रकोप से अगले कुछ दिन तक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। वहीं, 25 मई से नौतपा (भीषण गर्मी के नौ दिन) शुरू हो रहा है। मौसम केन्द्र जयपुर ने कल 22 जिलों के लिए रेड अलर्ट, तीन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 25 से 27 मई तक राजस्थान का 75 फीसदी हिस्सा भीषण गर्मी का दौर देखेगा। इस दौरान अधिकांश शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर रह सकता है। गर्मी के कारण प्रदेश के सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी शिफ्ट को बदलकर सुबह पांच से दस बजे तक किया गया है।

 

राजस्थान में गुरुवार को तेज गर्मी रही। यहां 16 शहरों में दिन का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर रहा। चित्तौड़गढ़ 45.4, जैसलमेर 47.5, जोधपुर 47.4, बीकानेर 46.5, सिरोही 44.9, डूंगरपुर 46.8, जालोर 47.3, चूरू 47, श्रीगंगानगर 46.1,बारां 46.1, फलोदी 48.6, भीलवाड़ा 46, वनस्थली (टोंक) 45.6, कोटा 47.2 और फतेहपुर में तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा। प्रदेश के पश्चिमी इलाकों के जिले बीते सप्ताहभर से भीषण गर्मी और लू की मार झेल रहे हैं। अधिकांश जिले गर्मी के कारण भट्टी की तरह तप रहे हैं। सूर्योदय के साथ शुरू हो रहा तपन का असर सूर्यास्त के बाद तक भी जारी रह रहा है।

 

मैदानी इलाकों में गर्मी और लू के चलते जनजीवन पस्त है। दिन में लू के कारण लोग घरों में कैद हो रहे हैं। सूर्यास्त के बाद से लेकर देर रात तक गर्म हवा के थपेड़े भी लोगों को महसूस हो रहे हैं। घर- दफ्तरों में गर्मी से राहत पाने के लिए लगे कूलर और एसी भी अब कारगर साबित नहीं हो रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पूर्वी पाकिस्तान की ओर से प्रदेश में पहुंच रही सतही गर्म हवा के कारण प्रदेश में दिन के तापमान में रेकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। विंड पैटर्न में बदलाव नहीं होने के कारण अगले चार दिन और प्रदेशवासियों को भयंकर लू की मार झेलनी पड़ेगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!