लखनऊ। लखनऊ में आईजीपी में कार्यक्रम के दौरान सपा के महासचिव पूर्व स्वामी प्रसाद मौर्य पर पर हमला हुआ है। जहा एक शख्स ने उन पर जूता फेंका है। वही मौके पर पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की लेकिन सपा कार्यकर्ताओं व पुलिस में भी झड़प हो गई। जूता फेंकने वाले आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे पकड़कर पीटा भी गया है। कुछ दिन पहले घोसी उपचुनाव से बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर भी स्याही फेंकी गई थी। इस तरह प्रदेश की राजनीति में इन दिनों एक अलग ही रंग देखने को मिल रहा है।
बीजेपी प्रवक्ता अनिला सिंह ने कहा स्वामी प्रसाद मौर्य लोगों की भावनाएं आहत करते हैं। उन्हें जूते पड़ने ही चाहिए। वहीं हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने भी कहा है कि सनातन धर्म और हिन्दू धर्म पर लगातार हमला करने वाले हर जगह जूता खाएंगे। ऐसा उन्हें नहीं करना चाहिए। हिंदू आखिर कब तक बर्दाश्त करेंगे।