नई दिल्ली। टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जाने माने स्टार सरदार सोढ़ी जी यानी गुरुचरण सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।
बताया जा रहा है कि पिछले 4 दिनों से गुरुचरण एयरपोर्ट से लापता है और वह अपने घर नहीं पहुंचे हैं। ऐसे में अब परेशान होकर उनके पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक गुरुचरण के पिता ने अपने बेटे के लापता होने की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और कहा है- मेरा बेटा गुरुचरण सिंह, जिसकी उम्र 50 साल है 22 अप्रैल को वह सुबह साढे़ 8 बजे मुंबई के लिए निकला था, लेकिन वह अब तक मुंबई वाले घर नहीं पहुंचा है।
फोन भी आ रहा है बंद
उन्होंने बताया का उसका फोन बंद जा रहा है, जिसकी वजह से हमारा उससे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। वह दिमागी तौर से एक दम फिट है। ऐसे में अचानक से उसके लापता होने से पूरा परिवार काफी परेशान हो रहा है। इस तरह से गुरुचरण के पिता ने बड़ी जानकारी दी है।