Friday, November 15, 2024

गाजियाबाद में टैक्स बार एसोसिएशन का वकीलों को समर्थन

गाजियाबाद। फैडरेशन ऑफ ऑल टैक्स बार एसोसिएशन ने बार एसोसिएशन गाजियाबाद के आंदोलन का समर्थन किया है। संस्था ने वकीलों पर लाठीचार्ज की निंदा की है। इसके अलावा राज्य कर विभाग के प्रमुख सचिव की कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त की गई है।

 

मुजफ्फरनगर में हैलीकॉप्टर टिकट बुकिंग के नाम पर ठगी कर रहे साइबर ठग, कई परिवार बने शिकार

 

आरडीसी-राजनगर में आयोजित बैठक में फैडरेशन के चेयरमैन राजेश दीवान एडवोकेट और कनवीनर संजय कुमार त्यागी ने कहा कि जनपद न्यायालय परिसर में 29 अक्तूबर को निहत्थे वकीलों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करना निंदनीय है। बार एसोसिएशन के आंदोलन को फैडरेशन का पूर्ण समर्थन है। उन्होंने बताया कि राज्य कर विभाग के प्रमुख सचिव द्वारा वाणिज्य कर अधिनियम में प्रदत्त अपीलीय व्यवस्थाओं के विरूद्ध अपीलों के निस्तारण करने के लिए अपील अधिकारियों पर प्रशासनिक दबाव बनाया जा रहा है।

जाट कॉलोनी में निर्वाल हॉस्पिटल के खिलाफ लोगों में भड़का गुस्सा, नेताओं और अफसरों से जताई नाराजगी

 

इसके तहत करदाता पर निर्धारित अनुचित कर को जमा करने का दबाव बनाना कतई उचित नहीं है। उन्होंने अपील अधिकारियों से न्यायिक कार्य में प्रशासनिक हस्तक्षेप को स्वीकार न करने की अपील की। फैडरेशन के सदस्य करदाताओं का उत्पीडऩ होने पर अपीलीय न्यायालयों का बहिष्कार किए जाने को विवश होंगे। इस अवसर पर अधिवक्ता डीके गांधी, सुनील गोयल, विकास गोयल, विकास ढींगरा और अमन अग्रवाल व संजय मंगल आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय