मुजफ्फरनगर। जनपद की बेटी कादम्बनी ने किक बॉक्सिंग में मेडल जीतकर नाम रोशन किया है।
भारतीय किसान यूनियन क़े नेता चौधरी चरण सिंह एवं सपा नेता सुमित खेड़ा ने किया कादम्बिनी सम्मान कर आशीर्वाद और उपहार दिया है।
एडवांस पैराडाइस जिम क़े संचालक कामेश्वर त्यागी ने कादम्बिनी की इस उपलब्धि पर हर्ष जताया और उसे राष्ट्रीय खेलने का आशीर्वाद दिया और जिम ट्रेनर प्रदीप कुमार की भी जमकर तारीफ की।
भाकियू नेता चरण सिंह टिकैत एवं सपा नेता सुमित खेड़ा ने कहा कि इस मेडल की कीमत वही जान सकता है, जिसने इसे हासिल किया हो उनका आशीर्वाद हमेशा कदम्बिनी क़े साथ रहेगा। सपा नेता सुमित खेड़ा ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन पहले से ही खिलाड़ियों की लड़ाई लड़ रही है और वे खुद ये चाहते हैं कि खिलाड़ियों का उत्पीड़न ना हो और उनके सम्मान में कोई कमी ना आये।
इस मौके पर मुख्य रूप से एडवांस पैराडाइस जिम के संचालक एवं कोच कामेश्वर त्यागी, भाकियू नेता चरण सिंह टिकैत, सपा नेता सुमित खेड़ा, जिम ट्रेनर प्रदीप कुमार, बीजेपी नेता निशंक जैन, कपिल बंसल आदि दर्जनों खिलाडी मौजूद रहे।