भागलपुर। जिले के गोराडीह प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय गंगा करहरिया में एक आठवीं क्लास की छात्रा के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए बीपीएससी शिक्षक तरूण कुमार को पुलिस ने शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
गोराडीह थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी शिक्षक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। गोराडीह थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय गंगा करहरिया में बीते शुक्रवार को भारी हंगामा देखने को मिला था। ग्रामीणों द्वारा एक शिक्षक को विद्यालय से पकड़कर पंचायत भवन लाया गया था। ग्रामीणों का आरोप था कि शिक्षक तरुण कुमार को विद्यालय के बाथरूम में आठवीं कक्षा के एक छात्रा के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया था। इस बात को लेकर ग्रामीण काफी आक्रोशित थे। ग्रामीणों ने शिक्षक के साथ मारपीट भी किया था। कुछ बुद्धिजीवियों ने उनकी जान बचाई और इसकी सूचना गोराडीह पुलिस को दी। गोराडीह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिक्षक को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आई।
शिक्षक का कहना है कि मैं छात्रा को पसंद करता हूं। उससे शादी करने के लिए अभिभावक से बात करना चाह रहा हूं। घटना को लेकर पूरे गांव में आक्रोश का माहौल है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा सभी शिक्षकों ने कहा कि इस घटना को लेकर हम लोग काफी शर्मसार हैं। वहीं कुछ ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक पर आरोप लगाया कि उनकी जानकारी में सब कुछ हो रहा था फिर भी वह शिक्षक को संरक्षण दे रहे थे।
प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं थी। घटना के बाद छात्रा का बैग चेक किया तो उसे एक मोबाइल बरामद हुआ जो की शिक्षक द्वारा ही छात्र को दिया गया था। उधर विभाग ने आरोपी शिक्षक तरूण कुमार पर कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया है।