शामली। एमएसके मार्ग पर विशाल मेगामार्ट के सामने ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, वहीं ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार बताया जा रहा है।
सोमवार की दोपहर शामली के मोहल्ला रेलपार निवासी शिक्षक अंकुर शर्मा एल्पाइन स्कूल से शिक्षण कार्य खत्म कर घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान शहर के एमएसके रोड पर विशाल मेगामार्ट के पास उनकी बाइक सड़क से गुजर रहे ट्रक की चपेट में आ गई। सिर के ऊपर से पहिया उतरने के चलते शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिन ने शव को कब्जे में ले लिया, जबकि ट्रक चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
सूचना पर मृतक के परिजनों में भी कोहराम मच गया है। सीओ सिटी श्याम सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। ट्रक भी कब्जे हैं, लेकिन चालक फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।