मेरठ। मवाना में एक कक्षा चार की अनुसूचित जाति की छात्रा के साथ प्रधानाध्यापक द्वारा नाखून काटने के बहाने से कक्ष में बुलाकर छेड़खानी की घटना सामने आई है। इस घटना के बाद, स्थानीय लोगों ने प्रधानाध्यापक की जमकर पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर लिया और छात्रा की मां की शिकायत पर उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। इस घटना के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आरोपी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस और शिक्षा विभाग द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई सराहनीय है, लेकिन ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए और भी कठोर कदम उठाए जाने चाहिए।
वही पुलिस ने बताया कि मवाना निवासी महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी बेटी एक सरकारी स्कूल में कक्षा चार में पढ़ती है। स्कूल के प्रधानाध्यापक जमाल कामिल ने नाखून काटने के बहाने उनकी बेटी को कक्ष में बुलाकर उसके वस्त्रों को हटाकर पैरों पर हाथ लगाकर गलत हरकत की। आरोपी दरवाजा बंद करने गया तो बच्ची डरकर वहां से भाग निकली। रोते हुए परिजनों को इसकी जानकारी दी तो गुस्साए परिजन और महिलाएं स्कूल पहुंच गए और जमाल कामिल को पकड़कर जमकर पिटाई की।