हमीरपुर। जिले के एक गांव में रामलीला के मंचन के दौरान कार सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गोली से किशोर घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जलालपुर थाना क्षेत्र के बिलगांव ग्राम पंचायत के पतरिया का डेरा में नए साल की रात रामलीला का आयोजन कराया गया था। बड़ी संख्या में लोग रामलीला देखने पहुंचे थे। रामलीला में कलाकार लीलाओं का मंचन कर रहे थे, तभी कार सवार आये बदमाशों ने पंडाल में फायरिंग शुरू कर दी। इससे वहां पर अफरा-तफरी मच गई। स्टेज में लीला का मंचन कर रहे कलाकार जान बचाने के लिए स्टेज के पीछे छिप गए। फायरिंग में गांव के ही रहने वाले जगमोहन का पुत्र निर्वेंद राजपूत (14) गंभीर रूप से घायल हो गये।
परिजनों ने आनन-फानन घायल किशोर को नजदीक के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर है। किशोर को इलाज के लिए उरई मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
पुलिस अधीक्षक डॉ.दीक्षा शर्मा ने मंगलवार को बताया कि घायल किशोर के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।